Blogger Vs WordPress In Hindi | कौनसा अच्छा है
यदि आप Blogging करना चाहते हैं लेकिन यह जानना चाहते हैं कि Blogger VS WordPress In Hindi तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में मैंने Blogger और WordPress की तुलना की है।
अगर आप एक Blog शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कई चीजों को चुनने का मौका आया होगा और कुछ में परेशान भी हुए होंगे।
इसी तरह आपको एक मौका आया होगा जब आपको Blogging करने के लिए एक Platform को चुनने का। तब आपके सामने कई Options आये होंगे जैसे कि Blogger, WordPress, Wix, Tumblr और कई सारे।
लेकिन हमारे सामने जो आखिरी Options आते हैं वह Blogger और WordPress. लोग सबसे ज्यादा इसी में सबसे ज्यादा परेशान होते हैं कि Blogging के लिए क्या सही रहेगा Blogger Or WordPress.
इसलिए आज Comparesion करेंगे हम Blogger Vs WordPress In Hindi.
अनुक्रम
Blogger VS WordPress In Hindi

तो दोनों में से किसी एक को चुनने से पहले आपको Blogger और WordPress के बारे में जानना होगा। सबसे पहले आप यह जानते हैं कि Blogger और WordPress का उपयोग किस लिए किया जाता है। लेकिन यहाँ पर Blogger और WordPress में अंतर है।
किस लिए किया जाता है। लेकिन यहाँ पर Blogger और WordPress में अंतर है।
Blogger और WordPress में अंतर
Blogger और WordPress में यह अंतर है
Blogger
Blogger एक Blogging Platform है। Blogger.com एक webpage है या कहें कि facilitating है जिसमें कि आप अपना blog बनाते हैं। आपके पास यहाँ पर किसी और कंपनी की होस्टिंग इस्तेमाल करने का highlight नहीं है।
इसलिए हम कह सकते हैं कि blogger एक facilitating है जिसमें कि आप अपना blogger के webpage manufacturer से अपना blog बना सकते हैं।
Blogger पर Blog बनाना बहुत आसान है
WordPress

अगर हम बात करें तो WordPress दोनों तरह से उपयोग किया जा सकता है। पहला WordPress.com. आप इस पर Blogger की तरह ही Blog बबना सकते हैं और आप इसमें WordPress की ही facilitating इस्तेमाल करते हैं। WordPress एक Site है।
अब Blogger और WordPress का मुख्य अंतर यह ही है। WordPress.org एक CMS software (Content administration framework Software) है जो कि आपकी facilitating के cPanel में introduce होता है। और आप इसका उपयोग किसी भी organization द्वारा खरीदी गयी facilitating में कर सकते हैं।
आपको एक facilitating खरीदनी है और इसके cPanel में WordPress introduce करना है। यहाँ पर हम CMS programming WordPress की बात करेंगे क्योंकि WordPress.com और WordPress.org में Wordpress.org अच्छा है और लोग इसका उपयोग ज्यादा करते हैं बजाये कि Wordpress.com.
आपको एक hosting खरीदनी है और इसके cPanel में WordPress install करना है। यहाँ पर हम CMS software WordPress की बात करेंगे क्योंकि WordPress.com और WordPress.org में Wordpress.org अच्छा है और लोग इसका उपयोग ज्यादा करते हैं बजाये कि Wordpress.com.
Blogger और WordPress की तुलना
अब हम Blogger और WordPress का Comparison करते हैं।
1. Custom Hosting & Domain
Blogger – Blogger पर आप किसी भी तरह से दूसरी hosting इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। Blogger खुद एक hosting है जिसमें कि आप अपना Blog बना सकते हैं।
Blogger की होस्टिंग बहुत अच्छी होती है और इसमें कोई भी ट्रैफिक लिमिट नहीं होती है।
Blogger में आपको एक Subdomain मिलता है जो कि free होता है और आप चाहें तो एक Custom Domain भी Blogger में Connect कर सकते हैं।
Blogger पूरी तरह से फ्री free है।
WordPress – आपको WordPress में यह Option मिलता है कि आप किसी थी company से hosting खरीदकर उसका उपयोग कर सकते हैं।
आप Sitegroun, A2 Hosting जैसी companies से hosting खरीदकर उसमें WordPress इस्तेमाल कर सकते हैं।
WordPress के लिए अगर आप एक अच्छी और सस्ती hosting चाहते हैं तो आप जरूर Hostinger की होस्टिंग खरीदें।
WordPress में आप बड़ी आसानी से Custome Domain खरीदकर connect कर सकते हैं। कस्टम होस्टिंग फ्री भी मिलती है लेकिन वह बहुत ही बेकार होती है।
Domain और Hosting को आप एक साथ कनेक्ट करके उसमें wordpress इस्तेमाल कर सकते हैं।
Winner – यह निर्भर करता है कि आप होस्टिंग और डोमेन खरीद सकते हैं या नहीं।
2. Features
Blogger – Blogger में आपको features के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है। लेकिन Blogger google का product है इसलिए यह Google के Product जैसे Adsense, Google Search, Analytics, Search Console के साथ अच्छे से काम कर पाता है।
Blogger पहले से Google के हिसाब से SEO Optimize होता है। इससे आपके Blog की Post जल्दी Index और Rank होती है। आप Blogger पर Unlimited site host कर सकते हैं।
Blogger के अंदर post लिखना आसान होता है लेकिन आपको इसमें button, table, voice embed और अन्य चीजें जोड़ने के basic options नहीं मिलते हैं।
आप Blogger SEO Settings को करके SEO Rankings को बढ़ा सकते हैं।
WordPress – अगर हम बात करें WordPress के मुख्य फीचर की तो इसका जवाब है वर्डप्रेस प्लगिंस। WordPress Plugins हमारे काम को बहुत ही आसान बनाते हैं।
WordPress के अंदर आपको built in बहुत से features देखने को मिलते हैं जैसे buttons, table, lazy load और बहुत से।
और आपको जिन भी features को चाहते हैं आप सिर्फ उस feature का plugin install करके बड़ी ही आसानी से आप features का उपयोग कर सकते हैं।
WordPress plugins screenshot
यह Plugins आपके ब्लॉग के SEO में भी बहुत मदद करते हैं। अगर हम बात करें आज के वक्त की तो आज WordPress में गूगल का SiteKit Plugin उपलब्ध है जिससे कि हमारा Blog आसानी से गूगल प्रोडक्ट के साथ काम कर पाता है।
WordPress में आप कितनी sites host कर सकते हैं यह आपके hosting plane पर निर्भर करता है।
0 Comments